Read in App


• Sat, 11 Nov 2023 9:49 am IST


रामनगर के हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मिली अनुमति


रामनगर: गुरुवार को बाघ के हमले में घायल हुई एक महिला की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने वन विभाग में जमकर प्रदर्शन किया. महिला के परिजनों को 25 लाख रुपए देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग और बाघ को पकड़ने को लेकर प्रदर्शन किया गया. उच्चाधिकारियों ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन दे दी है.डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर विभाग की तीन टीमों का गठन कर गश्त की जा रही है. पशु चिकित्सकों की टीम भी उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस बाघ को पकने को लेकर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक द्वारा सहमति व्यक्त कर दी गई है. बाघ को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा भी लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा.