Read in App


• Fri, 21 May 2021 8:38 pm IST


शांतिकुंज स्काउट गाइड ने पौधे रोपे


हरिद्वार । भारत स्काउटस गाइड उत्तराखंड द्वारा कोरोनाकाल की गाइड लाइन के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत शांतिकंुज जनपद के स्काउट्स, रोवर एवं अन्य पदाधिकारियों ने देवयोनि के रूप में माने जाने वाले पीपल के पौधे रोपे।
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ चिन्मय पण्ड्या के नेतृत्व में शांतिकुंज जनपद स्काउट गाइड ने पौधोरोपण का शुभारंभ किया। डाॅ पण्ड्या ने कहा कि इन दिनों शुद्ध हवा की नितांत आवश्यकता है। पौधों से ही शुद्ध हवा प्राप्त होती है। जितनी अधिक संख्या में पौधे लगायेंगे, उतनी मात्रा में हमें प्रकृति से प्राणरक्षक हवा मिलेगी। शुक्रवार को शांतिकुंज जनपद के जिला संगठन आयुक्त मंगल सिंह गढ़वाल, रितेश कुमार, भूषण, प्रीतम महेश, मनोज आदि ने पौधे लगाये।