Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 5:45 pm IST


चमोली में कोरोना के 183 नए मामले आए सामने


चमोली-चमोली जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 183 नए मामले सामने आए हैं। कर्णप्रयाग से 41, दशोली से 37, गैरसैंण से 24, जोशीमठ से 23, पोखरी से 15, गोपेश्वर से 14, नारायणबगड़ से 9, घाट से 8, थराली से 7 और देवाल से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। जिले में मौजूदा समय में 455 एक्टिव केस हैं।