जिला मुख्यालय पौड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बिना सत्यापन के रह रहे लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी तक 3.90 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है. वहीं, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने सभी मकान मालिकों से अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने की अपील की है.
दरअसल, एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. सत्यापन अभियान के दौरान जिले में बाहरी राज्यों से आए लोगों का गहनता से सत्यापन भी किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी लगाने वालों, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों और संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों का सत्यापन किया जा रहा है.