हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कालेज को सात नए असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गए हैं। आपको बता दें, कि इनका चयन देहरादून में हुए साक्षात्कार में हुआ है। वहीं इन प्रोफेसर का चयन होने से मेडिकल कालेज में काफी राहत है । लेकिन अभी भी कालेज में 20 फीसद डाक्टरों के पद रिक्त हैं। राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा का कहना है कि नई नियुक्तियों से कई विभागों में डाक्टरों की कमी दूर होने जा रही है । वहीं प्लास्टिक सर्जरी, माइक्रोबायलोजी, एनाटोमी, सर्जरी व मेडिसिन में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर और हड्डी रोग विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती हुई है । गौर करने वाली बात यह है कि इससे बर्न समेत कई अन्य बीमारियों के मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सकेगा।