कोरोना काल के बाद से बंद पड़े कॉलेज-विश्वविद्यालय आज से पूरी तरह से खुल गए हैं। सरकार ने एक मार्च से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों को पूर्व की भांति खोलने का आदेश जारी कर दिया था। लगभग एक साल से ऑनलाइन मोड में चल रहे कॉलेज आज पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खोले गए हैं। एम.के.पी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रेखा खरे ने बताया कि कोविड गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। नगर निगम को सैनीटाईजेशन के लिए हफ्ते में २ बार मांग की गयी है। एंट्री गेट पर बिना मास्क प्रवेश वर्जित है। उनका कहना है कि बच्चे ऑनलाइन मोड से बोर हो गए हैं और ऑफलाइन मोड में दोबारा पढ़ने के लिए पूरी तरह से उत्साह दिखा रहे हैं। छात्राओं से बात करके भी पता चला कि पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में पढ़ने के लिए उत्साहित हैं।