Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 6:15 pm IST


पर्यावरण संरक्षण का संदेश लेकर दौड़े युवा, मैराथन में बेटियों ने भी दिखाया दमखम


ऋषिकेशः पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर ऋषिकेश में मैराथन का आयोजन किया गया. नगर निगम की ओर से आयोजित इस मैराथन में सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें दीपक सिंह प्रथम, मनमीत द्वितीय और विकास नेगी तृतीय स्थान पर रहे. जबकि, सांत्वना पुरस्कार विकास नेगी, विजय सिंह और कार्तिक कुमार को मिला. इसके अलावा बालिका वर्ग में ममता, खुशी सैनी, श्रेया डिमरी, प्रतिभा पुंडीर, शालू निशांत और मंजू की हौसला अफजाई करते हुए ₹1100 के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.