हरिद्वार- उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर धर्म नगरी हरकी पौड़ी इलाके में अवैध तरीके से बिकते नशे पदार्थ के विरोध में प्रदर्शन प्रदर्शन किया।जिला अध्यक्ष राजीव देशवाल ने कहा कि हर की पौड़ी जैसे पवित्र क्षेत्र में नशीले पदार्थों का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिससे उस क्षेत्र के निवासियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत के बिना हर की पौड़ी क्षेत्र में नशे का कारोबार नहीं बढ़ सकता और प्रशासन के इस रवैया की वजह से धर्मनगरी का नाम देश विदेश में बदनाम होता है उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह इस पर अपना संज्ञान लें ओर सम्मिलित समस्त पदाधिकारियों और पुलिस वालों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पदों से हटाए और साफ छवि वाले व्यक्तियों को पदों पर लाएं जिससे धर्म नगरी की छवि सुधर सके। कार्यक्रम में केंद्रीय उपाध्यक्ष सरिता पुरोहित, रविंद्र वशिष्ठ, केंद्रीय महामंत्री चौधरी ब्रजवीर, सिंह ललिता तनेजा, अभिषेक कश्यप आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।