उत्तराखंड सहित देश में बढ़ रहा गर्मी का स्तर फरवरी के महिनें में ही देखने को मिल रहा है । वहीं IMD Weather Forecast के मूताबिक साल 2021 में राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी भारत में पड़ने वाली गर्मी लोगो को परेशान कर सकती है ।
वहीं हम उत्तराखंड की बात करे तो यहां भी गर्मी अपने उछाल पर नजर आ रही है । ध्यान देने वाली बात यह है कि बीती फरवरी में राज्य नें अपने 14 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है । फरवरी में राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मूताबिक इस साल मार्च से मई दिल्ली और हरियाणा में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 0.71 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है। वहीं पश्चिमी यूपी में तापमान सामान्य से 0.61 डिग्री ज्यादा रहने का अनुमान लगाया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र पूर्वी राजस्थान, और अन्य जगहों पर रात के वक्त भी सामान्य से ज्यादा गर्मी रहने का अनुमान है।