Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Oct 2021 2:10 pm IST


‘आगामी चुनाव में तीसरे दल को बहुमत मिलने की संभावना’


गढ़वाल केंद्रीय विश्व विद्यालय में ‘उत्तराखंड की राजनीति एवं रणनीति 2022 के चुनाव’ विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार में वक्ताओं ने प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता पर चिंता व्यक्त करते हुए इस बार के चुनाव में तीसरे दल को बहुमत मिलने की संभावना जताई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि दो दशकों से राज्य में मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के अतिरिक्त कोई भी मुख्यमंत्री अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए है, जिससे राज्य में राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है। मुख्य वक्ता पूर्व निदेशक सीएसडीएस एवं सह निदेशक लोकनीति प्रोग्राम नई दिल्ली के प्रो. संजय कुमार ने कहा कि वर्ष 2002 से 2017 तक के चुनावी आंकड़े बताते है कि आगामी चुनाव में यहां पर अब तीसरी पार्टी के आने की संभावना अधिक है। राज्य के आधे लोग तीसरे विकल्प की तलाश में रहे हैं, लेकिन तीसरे विकल्प ने कभी भी यहां पर कोई सटीक वादा नहीं किया है, जिस कारण वोटरों को मजबूरन भाजपा और कांग्रेस को ही अपना वोट दिया है। वेबिनार में डा. राकेश नेगी, प्रो. संजय कुमार, प्रो. आरएन गैरोला, प्रो. हिमांशु बौड़ाई, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. मनमोहन नेगी, प्रो. अरुण बहुगुणा, प्रो. राकेश कुंवर, डा. जेपी भट्ट, डा. नरेश कुमार, डा. मनोज कुमार व राधिका नेगी आदि शामिल थे।