हरिद्वार। उत्तराखंड की मित्र पुलिस श्रद्धालुओं के प्रति कितनी जिम्मेदार और संवेदनशील है इसका एक ताजा उदाहरण कुंभ मेला क्षेत्र की रायवाला पुलिस ने पेश किया । जब एक कैब गाड़ी में छूट गए युवती के लैपटॉप तथा अन्य सामान को तत्काल बरामद कर उसे सौंपा गया बेहद परेशान युवती अपना खोया गया सामान पाकर बेहद खुश हुई और पुलिस को धन्यवाद करते हुए लौट गई।
भावना मनराल नामक युवती ने मंगलवार को रायवाला स्थित कुम्भ मेला खोया पाया केंद्र पर पहुंच कर बताया कि वह नन्दप्रयाग से हरिद्वार के लिए आ रही एक कैब से सफर कर रही थी और नेपाली फार्म पर उतर गई। थोड़ी देर बाद उसे पता चला कि उसके दो लेपटॉप उस गाड़ी मे ही छूट गए हैं।
खोया-पाया केंद्र पर तैनात दरोगा कृष्णा ज्याड़ा और सिपाही संजय तथा सचिन द्वारा ततपरता दिखाते हुए भावना को उस समय की सीसीटीवी फुटेज दिखाकर गाड़ी के नम्बर की पहचान की गई यह कैब उबर कंपनी की थी पुलिसकर्मियों ने तत्काल उबर कम्पनी के अधिकारियों से बात करके उस गाड़ी के चालक का नाम और मोबाइल नम्बर का पता किया।
जब तक ये कार्यवाही हो पाती तब तक वह गाड़ी गाजियाबाद पहुंच चुकी थी, गाड़ी के चालक से बात करने पर चालक द्वारा भी ईमानदारी दिखाते हुए दोनो लेपटॉप के गाड़ी में मौजूद होने तस्दीक की। पुलिस के कहने पर गाड़ी चालक ने भावना के दोनो लेपटॉप उसके गाजियाबाद में रहने वाले परिजनों के सुपर्द कर दिये।
पुलिस की तत्काल की गई कार्यवाही से प्रभावित होकर भावना ने कहा कि वह तो अपने दोनो लेपटॉप वापस पाने की उम्मीद खो चुकी थी, लेकिन कुम्भ मेला पुलिस की ततपरता और जनता की सेवा के लिए समर्पण भाव की बदौलत मेरे दोनो लैपटॉप उसे वापस मिल गए।