Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Mar 2022 10:51 am IST


उत्तराखंड के मैदानी जिलों में चढ़ते पारे से बढ़ी तपिश


उत्तराखंड में धूप की तपिश बढ़ने लगी है, जिससे तापमान में इजाफा होने लगा है. हालांकि, पर्वतीय जिलों में सुबह-शाम ठिठुरन बरकरार है. न्यूनतम तापमान में जरूर इजाफा हुआ है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. प्रदेश में चटख धूप खिलने से तापमान में और इजाफा हो सकता है. जिससे दोपहर में गर्मी महसूस होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. जिससे लोगों को आज राहत मिल सकती है. वहीं बदले मौसम का असर साफ दिखाई दे रहा है. लोगों की सेहत उतार-चढ़ाव के मौसम में खराब हो रही है और अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसमें सबसे अधिक खांसी, जुखाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है.