DevBhoomi Insider Desk • Sun, 9 Jan 2022 8:00 am IST
दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में एमटीएस और जूनियर असिस्टेंट के पद पर निकली वैकेंसी
दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के श्याम लाल कॉलेज (Shyam Lal College, Du) में एमटीएस (MTS), एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (Administrative Officer), जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल, 10 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट slc.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, लाइब्रेरियन के 01, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 01 और सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट कंप्यूटर के 1 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही जूनियर असिस्टेंट के 01 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों के भीतर यानी 28 जनवरी, 2022 तक होगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं, वे इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस पद पर समय रहते आवेदन कर दें, क्योंकि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में, उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही डिटेल्ड नोटिफिकेशन शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।