रुद्रपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कॉलेज ऑटोमैटिक फायर अलार्म सिस्टम से लैस हो गया है। आग का खतरा महसूस होते ही खतरे का अलार्म बज उठेगा।मेडिकल कॉलेज में चेतावनी यंत्र स्थापित होने से व्यवस्था और पुख्ता हो गई है। अलार्म कंट्रोल पैनल आग लगने पर इमारत में मौजूद डिवाइस से मिलने वाले संकेतों पर प्रतिक्रिया करके काम करता है। यह पैनल आग लगने की स्थिति में अलार्म बजाता है। अलार्म बजते ही मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा एजेंसी हरकत में आ जाएगी।मेडिकल काॅलेज के अग्नि सुरक्षा इंतजामात को अग्निशमन विभाग ने हरी झंडी दे दी है। अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद विभाग समय-समय पर मेडिकल कॉलेज के कर्मियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण देता है।