Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 5 Jun 2023 5:49 pm IST


श्रीनगर में वनाग्नि का तांडव, धूं-धूं कर जल रहे जंगल


श्रीनगरः आज पूरे देश के साथ दुनिया भर में पर्यवारण दिवस मनाया गया. जगह-जगह बुद्धिजीवियों, पर्यावरणविदों, पर्यावरण प्रेमियों से लेकर नेताओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संपल्प लिया. कई जगह पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. बड़े-बड़े बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करने का दावा किया गया. कुछ लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी वितरित किए तो कहीं प्लास्टिक बैन का नारा देते हुए कपड़े के थैले बांटे गए. लेकिन दूसरी तरफ पौड़ी के श्रीनगर के जंगल पर्यावरण दिवस के दिन ही धू-धू कर जल रहे हैं.पौड़ी जिले के श्रीनगर में वनाग्नि का तांडव देखने को मिला. बुगांणी रोड के जंगल धू-धू तक जल रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि पर्यावरण दिवस के मौके पर ही न कोई अधिकारी और न किसी पर्यावरणविद् ने नष्ट होती वन संपदा की ओर ध्यान दिया. खास बात ये है कि ये जंगल पिछले दो दिन से बदस्तूर जल रहा है. स्थानीय निवासी कार्तिक बहुगुणा का कहना है कि ये बड़ा चिंता का विषय है कि पर्यावरण दिवस के दिन भी जगलों में आग लगी है. इससे साफ है कि लोग जगलों के प्रति कितने उदासीन हैं. श्रीनगर के बुगांणी रोड के जंगल जलते रहे और इस ओर किसी का ध्यान तक नहीं गया.