चंपावत। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। रीठासाहिब पुलिस के नेतृत्व में दूरस्थ पैदल ग्राम दुर्गापीपल सहित अन्य दूरस्थ क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने थाना रीठा से लगभग 45 किलोमीटर दूरस्थ और सात किमी पैदल ग्राम दुर्गापीपल, गागरी, चमोली, कुल्यालगांव, मछियाड, साल, टांड़ व मेलाचौक चौकी तक फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने, भय रहित मतदान करने, बिना किसी प्रलोभन में आए मतदान करने तथा क्षेत्र में धनबल अथवा मादक पदार्थों के वितरण संबंधी सूचना प्रकाश में आने पर तत्काल सूचना स्थानीय मजिस्ट्रेट और पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा सूखीढांग, सिन्याड़ी, चल्थी, अमोड़ी, स्वाला, धौन में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च निकाला।