जेट एयरवेज के विमान एक बार फिर उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और योजना के अनुसार, अगले महीने एयरलाइन अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर देगी। गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि एयरलाइन को सुरक्षा क्लीयरेंस भी दे दिया गया है, ऐसे में अब कंपनी फिर से सेवाएं शुरू कर सकती है। लेकिन उड़ान शुरू होने से पहले कंपनी को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, जेट एयरवेज ने अपनी चौथी तिमही के नतीजे पेश कर दिए हैं। इसके अनुसार, 31 मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में एयरलाइन का शुद्ध घाटा बढ़कर 234 करोड़ रुपये हो गया। गौरतलब है कि इससे पिछले साल की समान अवधि में जेट एयरवेज को 107.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। नतीजों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 11.63 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 17.73 करोड़ रुपये थी।