DevBhoomi Insider Desk • Tue, 14 Jun 2022 8:00 am IST
Chardham Yatra : अब तक 19 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से बाधित चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। यात्रा के 40 दिनों के भीतर बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 20 लाख पहुंचने वाला है। अब तक करीब 19 लाख 43 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।वहीं हेमकुंड साहिब में भी 77 हजार से अधिक श्रद्धालु माथा टेक चुके हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। बदरीनाथ धाम 671226 श्रद्धालु और केदारनाथ धाम में अब तक 647966 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।