रुद्रप्रयाग: मौसम विभाग के अनुसार तीन को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार भी हो सकती है। चार अक्तूबर को भी पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बारिश का अनुमान है। पांच को कुमाऊं मंडल और उससे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जिलों में बारिश की संभावना है।