Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 3:15 pm IST


रुद्रप्रयाग : नगर के चप्पे-चप्पे पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर


रुद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरे लगने से नगर क्षेत्र में अलकनंदा, मंदाकिनी नदी सहित पुनाड़ गदेरा में कूड़ा-कचरा फेंकने वालों की पहचान हो सकेगी। नगर क्षेत्र के पांच किमी क्षेत्र में 17 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरों की मॉनीटरिंग के लिए नगर पालिका और जिला प्रशासन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैं।
पंच प्रयाग में एक रुद्रप्रयाग नगर पालिका की 20 हजार आबादी को सात वार्ड में बांटा गया है। रैंतोली-सुमेरपुर-बर्सू से वन विभाग कार्यालय तक फैले नगर की सुरक्षा के लिए नगर पालिका और प्रशासन ने चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया है। कैमरे की खरीद सहित और अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। नगर पालिका ने कैमरे के लिए स्थान चिह्नित किए हैं, जिसमें रैंतोली जवाड़ी बाईपास, जगतोली, संगम बाजार, बेलणी पुल, केदारनाथ तिराहा, मुख्य बाजार, नया बस अड्डा, जिला चिकित्सालय, आर्मी बैंड, सुविधानगर, भाणाधार, गुलाबराय, डांगसेरा, हितडांग, कोटेश्वर, खुरड़, विकास भवन, जिला कार्यालय शामिल हैं। नया बस अड्डा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अन्य स्थानों पर भी कैमरे लगाने का काम शुरू हो गया है। सीसीटीवी कैमरे की रेंज काफी अधिक है, जिससे अन्य क्षेत्रों को भी कवर किया जा सकेगा। कैमरा लगाने से जहां नगर में सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था की नियमित मॉनीटरिंग हो सकेगी। वहीं, पशुओं को नगर में छोड़ने वालों के साथ ही नगर में अन्य असामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने वाले अराजकतत्वों पर नकेल कसी जा सकेगी। नया बस अड्डा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने से सीसीटीवी कैमरा लगने से पुलिस को अधिक मदद मिलेगी और बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों, लोगों और अन्य गतिविधियों के बारे में समयबद्ध जानकारी मिलने से कार्रवाई हो पाएगी। अधिकारियों की मानें तो चारधाम यात्रा शुरू होने तक नगर क्षेत्र में और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे यात्रा का बेहतर संचालन हो सके। सामाजिक कार्यकर्ता शैंलेंद्र गोस्वामी भारती, गोरक्षा विभाग के जिलाध्यक्ष रोहित डिमरी, पूर्व व्यापार संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन सेमवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे से नगर की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, नशा व अन्य अवैध कार्यों पर भी रोक लगेगी।