Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Aug 2021 11:23 am IST


रैमजे इंटर कॉलेज में आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम की धूम


अल्मोड़ा। रैमजे इंटर कॉलेज में  आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम हुआ।  देश भक्ति पर आधारित गीतों की धूम रही, वहीं कलाकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं और अंग्रेजों के जुर्मों पर आधारित नाटक प्रस्तुत करके दर्शकों को भाव विभोर किया।विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर कहा कि कई लोगों की कुर्बानी, शहादतों के बाद हमें आजादी मिली है।कलाकारों ने 1930 में सल्ट का नमक कानून और नगरपालिका बोर्ड अल्मोड़ा का सत्याग्रह, 1942 में चनौदा आश्रम में महात्मा गांधी का सत्याग्रह आंदोलन, 1921 में सरयू-बगड़ में कुली बेगार प्रथा के मार्मिक और भावुक दृश्यों का भी मंचन किया।नाटक के प्रदर्शन से अभिभूत होकर विधानसभा उपाध्यक्ष ने विहान सांस्कृतिक संस्था के प्रत्येक कलाकार को दो हजार रुपये दिए। चौहान ने प्रभारी पुरातत्व अधिकारी को प्रत्येक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांवों में इस नाटक का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए।