Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 2:12 pm IST


जोशीमठ के ज्योति विद्यालय का इंटरस्तर पर उच्चीकरण


ज्योति विद्यालय का इंटरस्तर पर उच्चीकरण हो गया है। बुधवार को इंटर कॉलेज का समारोहपूर्वक लोकार्पण हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, पंजाबी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय का लोकार्पण एसडीएम कुमकुम जोशी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही अन्य रचनात्मक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। विद्यालय के गढ़वाल प्रभारी विशप विंसेंट ने कहा कि विद्यालय पिछले 44 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगा रहा है। अभी तक विद्यालय हाईस्कूल तक अपनी सेवाएं दे रहा था, जिससे यहां पढ़ने वाले छात्रों को इंटरस्तर की पढ़ाई के लिए अन्य विद्यालयों का रुख करना पड़ रहा था। अब यहां इंटरस्तर के पठन-पाठन से छात्र-छात्राओं को दिक्कतें नहीं उठानी पड़ेगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, गढ़वाल स्काउट के सीओ डीएस नेगी, बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, रामकृष्ण रावत और शंभू प्रसाद नंबूरी आदि मौजूद थे।