Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Mar 2023 5:49 pm IST


केंद्रीय गृह मंत्री ने किया पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन


हरिद्वारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह हवन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और योग गुरु रामदेव भी मौजूद रहे.इसके अलावा पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से 100 संन्यासी और 500 ब्रह्मचारी कर्मचारियों को संन्यास दिलाया जा रहा है. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत कर रहे हैं. अमित शाह की सुरक्षा के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजामात किए हैं. करीब 1500 पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि चाहे जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की बात हो या फिर राम मंदिर के फैसले के दौरान देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना, सभी कामों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बखूबी निभाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी उत्तराखंड के प्रति गहरा लगाव हैं. उत्तराखंड के कई रुके हुए प्रोजेक्ट को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वीकृति दी है, जो प्रदेश के विकास में बड़ा मिल का पत्थर साबित होगा.