Read in App


• Mon, 11 Mar 2024 10:42 am IST


बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के आसाार


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पांच जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. प्रदेश के इन पांच पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि राज्य के कई जिलों में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए मौसम में हल्के बदलाव की उम्मीद लगाई है. प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश हो सकती है. राज्य के इन पर्वतीय जनपदों में कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसका असर इन जिलों में तापमान पर भी देखने को मिलेगा. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.