Read in App


• Wed, 10 Apr 2024 4:35 pm IST


पहली नवरात्र को साठ हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए


टनकपुर/पूर्णागिरि (चंपावत)। नवरात्र के पहले दिन शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए करीब 60 हजार श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह बेरिकेडिंग की थी। एसपी ने पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी भी स्वयंसेवकों के साथ श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था में जुटे रहे। पूरे मेला पड़ाव क्षेत्र में मां के जयकारों की गूंज रही। सोमवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं का रेला पड़ाव क्षेत्रों से आगे बढ़ता रहा। मंगलवार तडके से श्रद्धालुओं का रेला आने पर भैरव मंदिर, तिलहर, सिद्ध मोड़ और काली मंदिर के पास बेरिकेडिंग लगाने पड़े। भैरव मंदिर टैक्सी स्टैंड पर लंबी-लंबी लाइन में लगे श्रद्धालुओं बच्चों को फ्रूटी और पानी दिया गया। इस बीच बूम पार्किंग, ठूलीगाड़ पार्किंग में बड़ी संख्या में वाहन पार्क रहे। चूका रोड पर करीब दो किमी लंबाई में वाहनों को पार्क कराया गया।