Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Feb 2023 2:57 pm IST


Startup: क्रिप्टो करेंसी लेकर भी चाय पिलाते हैं शुभम, कस्टमर्स को अट्रैक्ट करती हैं ये खास चीजें


भारत की स्टार्टअप राजधानी बेंगलुरु में एक चाय की दुकान बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी से भुगतान स्वीकार करने के अपने आइडिया से सभी को आश्चर्य चकित कर रही है। और तो और इस दुकान का नाम जानकर आप हैरान भी रह जायेंगे। जैसा कि हम सभी को पता है कि कुछ लोग जब थोड़े फ्रस्टेट हो जाते हैं तो वे चाय पीना पसंद करते हैं। एक शख्स ने इसी समस्या को इस्तेमाल करते हुए अपनी दुकान का नाम 'फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट' रख दिया। ये नाम भी लोगों को खूब आकर्षित करता है। वहीं उसने अपनी दुकान में लोगों को अलग-अलग तरीके से पेमेंट करने की सुविधा भी प्रदान की है।
 'फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट' टी स्टॉल के मालिक शुभम सैनी हैं। इन्होंने बीसीए कोर्स अधूरा छोड़कर इस स्टार्टअप की शुरुआत की।  ट्विटर पर शेयर की गई एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक शख्स टेबल पर मैगी और पास्ता के पैकेट के बीच चाय बनाते नजर आ रहा है।  बैकग्राउंड में टंगे बैनर पर लिखा है, 'चल चाय पीते हैं।' अपनी दुकान पर शुभम तंदूरी चाय भी बनाते हैं।  लोगों को शुभम का यह आइडिया काफी पसंद आया और वे शुभम की एक ट्रिक से भी खासे प्रभावित हैं। दरअसल, शुभम ने अपने विज्ञापन में लिखा है, 'हम आपकी चाय मिट्टी के बर्तनों में बनाते हैं और इसे कुल्हड़ में परोसते हैं।' 
जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि अपनी छोटी सी दुकान के बाहर एक बोर्ड पर लिखा हुआ है, 'क्रिप्टोकरेंसी यहां स्वीकार की जाती है।' इसके साथ ही ये भी लिखा है- इस दुकान पर एक कप चाय की कीमत ₹20 है। कस्टमर्स UPI से भी पेमेंट  कर सकते हैं। शुभम सैनी के मुताबिक, 'उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्ट किया था और कुछ ही महीनों में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में 1,000 प्रतिशत का उछाल देखा। शुभम ने बताया के  जल्द ही उनका क्रिप्टो वॉलेट बढ़कर ₹30 लाख हो गया। उन्होंने कहा उनके जैसे छात्र के लिए यह बहुत बड़ी बात थी।' ऐसे में शुभम ने सोचा कि वह क्रिप्टो दुनिया के अगले राकेश झुनझुनवाला हैं। इसी बीच साल 2019 में क्रिप्टो मार्केट क्रैश हो गया है और  स्थिति एकदम से बदल गईं।
शुभम ने आगे बताया, 'वे वापस वहीं पर पहुंच गए जहां से शुरुआत की थी मतलब कि ₹ 30 लाख से सीधे ₹ 1 लाख पर। उन्होंने कहा उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि एक रात उनके जीवन में इतना कुछ बदल सकती है। सोशल मीडिया पर लोग शुभम सैनी से प्रभावित हुए। एक व्यक्ति ने शुभम से पूछा, 'वह क्रिप्टो को कैसे स्वीकार करता है? क्या सभी सिक्के स्वीकार किए जाते हैं? वह विनिमय दर कैसे तय करता है? मेरे कई सवाल हैं।'