Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 12:23 pm IST


एनसीडीसी योजना के तहत 41 पशुपालकों को मिली दुधारू गायें


चंपावत- केंद्र सरकार की ओर से संचालित नेशनल कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनसीडीसी) योजना के तहत पशुपालकों को 35 प्रतिशत अनुदान पर उन्नति नस्ल की दुधारू गायें उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं। चंपावत दुग्ध संघ की ओर से जिले के 41 पशुपालकों को योजना का लाभ मिल चुका है।
क्षेत्र में किसानों की आजीविका सुधारने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए एनसीडीसी योजना के तहत पशुपालकों को बाहरी क्षेत्रों से गायों को खरीद कर दिया जा रहा है। योजना के तहत दो सालों में 130 लाभार्थियों के सापेक्ष 103 आवेदनों पत्रों को स्वीकृति दी जा चुकी है।