Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 12:42 pm IST


किसानों में मायूसी


रुद्रप्रयाग:  प्रदेश सरकार की बेरुखी माल्टा उत्पादन करने वाले किसानों पर भारी पड़ रही है। पिछले वर्ष जहां मात्र सी ग्रेड माल्टा का समर्थन मूल्य उत्पाद लागत के लिहाज से काफी कम घोषित हुआ था। वहीं इस वर्ष अभी तक माल्टे का समर्थन मूल्य घोषित न होने से किसानों में मायूसी दिख रही है। प्रतिवर्ष अन्य फसलों के मुकाबले माल्टे का समर्थन मूल्य काफी कम रहता है। प्रतिवर्ष प्रदेश सरकार तीन श्रेणियों में समर्थन मूल्य घोषित करती है। इसमें ए श्रेणी, बी श्रेणी एवं सी श्रेणी शामिल है। पिछले वर्ष मात्र सी ग्रेड का ही समर्थन मूल्य घोषित हुआ था, जो लगभग सात से आठ रुपये प्रतिकिलो था। प्रदेश में अन्य फसलों के मुकाबले माल्टे का समर्थन मूल्य काफी कम घोषित होता है। जबकि ए व बी श्रेणी का समर्थन मूल्य घोषित नहीं हो सका था।