Read in App


• Sat, 11 Nov 2023 11:57 am IST


बदरीनाथ केदारनाथ में सुबह से जारी है बर्फबारी


बदरीनाथ/केदारनाथ: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी हो रही है. चमोली जनपद में गुरुवार देर शाम से ही मौसम बदलने का सिलसिला शुरू हो गया था. इससे जनपद में हल्की-हल्की बारिश की बूंदें भी गिरने लगी थी. देर रात तक मौसम बदलने से सुबह बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी होने लगी. तस्वीरों में देखा जा सकता है किस तरीके से बदरीनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण आज न्यूनतम तापमान माइनस 5 डिग्री रहा.बदरीनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. कपाट बंद होने से पहले श्रद्धालु यहां पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने आ रहे हैं. श्रद्धालु पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं. अब बारिश होने से बदरीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी भी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे और बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है.