Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 5:48 pm IST


कोर्ट रूम में गोलियां चलाकर दहशत फैलाने की थी योजना


जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को पकड़े गए हथियारबंद बदमाश तीन साल पहले किच्छा में हुए प्रॉपर्टी डीलर समीर हत्याकांड के आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने आए थे। पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। चार लोग अभी फरार हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़े गए दो लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। इस घटना में पंजाब के कुछ शूटरों के शामिल होने की भी आशंका है।बृहस्पतिवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि हल्द्वानी उप कारागार में बंद समीर हत्याकांड के तीन आरोपियों की बुधवार को जिला न्यायालय रुद्रपुर में पेशी होनी थी। इस हत्याकांड के आरोपी बहेड़ी (यूपी) निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू को पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की साजिश रचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। एसएसपी के नेतृत्व में एसपी क्राइम, सीओ, एसओजी समेत पंतनगर, सिडकुल और ट्रांजिट कैंप थाना-चौकी की संयुक्त टीम ने न्यायालय परिसर में घेराबंदी कर सघन चेकिंग की। इस दौरान सफेद रंग की कार को रोककर उसमें सवार गणेश नगर दिल्ली निवासी रिंकू कुमार और मजराशिला गदरपुर निवासी उदय वीरेंद्र सिंह उर्फ सन्नी विर्क की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान रिंकू के पास से पिस्टल और पांच कारतूस मिले जबकि उदयवीर के पास एक लोडेड तमंचा और जेब में एक कारतूस मिला।