Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 23 Sep 2024 5:09 pm IST


अब चौड़िख गांव में गुलदार ने बुजुर्ग पर मारा झपट्टा, मवेशी चराने गए थे जंगल, बुरी तरह घायल


पूर्वी अमेली रेंज दमदेवल में रविवार को गुलदार ने एक बुजुर्ग पर झपट्टा मारकर उसे घायल कर दिया। गनीमत रही कि हमले में बुजुर्ग की जान बच गई। ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इससे जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर से गुलदार की दहशत बढ़ने लगी है। बालीकंडारस्यूं पट्टी के चौड़िख गांव निवासी बुजुर्ग दलीप सिंह अपने मवेशी चराने पास के जंगल गए थे, तभी घात लगाए गुलदार ने बुजुर्ग पर झपट्टा मार दिया। उसके चीखने की आवाज सुनकर अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। इस बीच गुलदार बुजुर्ग को छोड़कर भाग गया। बुजुर्ग के हाथ पर गुलदार के नाखूनों से गहरे घाव बन गए हैं।ग्रामीणों ने बुजुर्ग को आस के अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। रेंज अफसर राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार के हमले की सूचना मिलने पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र नौटियाल ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है।