Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Mar 2022 6:12 pm IST


पर्यटन गांव रैथल पहुंचे CS सुखबीर सिंह संधू, 500 साल पुराने पंचपुरा भवन का किया निरीक्षण


इस बार 3 मई से चारधाम यात्रा का आगाज होने जा रहा है. उत्तराखंड शासन-प्रशासन चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने पर्यटन विलेज रैथल का भ्रमण किया. इस मौके ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊ और बुरांश का पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया. रैथल गांव में मुख्य सचिव ने 500 साल पुराने पंचपुरा भवन का निरीक्षण किया. मुख्य सचिव द्वारा रैथल में स्थित 500 वर्ष पुराने ऐतिहासिक पंचपुरा भवन, मां जगदंबा मंदिर, ग्रोथ सेंटर एवं पृथ्वी राज राणा के होमस्टे का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को पंचपुरा भवन के सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने ग्राम रैथल एवं नटीण के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निरस्तारण के निर्देश दिये.