Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 3:38 pm IST


ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत किया जागरूक


पौड़ी : ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। 2 महीने के लिए प्रदेश स्तर पर चलाए जा ऑपरेशन मुक्ति इस अभियान की थीम भिक्षा नहीं शिक्षा दें व सपोर्ट टु इजुकेट व चाइल्ड है।अभियान के तहत पौड़ी में स्थानीय लोगों एवं आने जाने वाले यात्रियों को बताया गया कि किसी बच्चे को बचपन में दी गई भीख, जवानी में उस समय अपराधी बना सकती हैं। उप निरीक्षक कृपाल सिंह ने बताया कि बालक को कलम और किताब के बदले यदि बचपन में काम दोगे तो वह समाज में पिछड़ जाएगा और एक मजदूर का मजदूर ही रह जाएगा। इस दौरान बालक को भीख नहीं देनी चाहिए और बालकों के हाथ में काम नहीं कलम और किताब ही अच्छी लगती है के नारे भी लगाए गए।