Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 5:03 pm IST


ढोल की थाप पर पांडव पश्वाओं और देव डोलियों ने नृत्य किया


टिहरी : भिलंगना ब्लाक के सिलयारा गांव में आयोजित पौराणिक पांडव नृत्य आयोजन के दूसरे दिन पांडव पश्वाओं, देव डोलियों और ग्रामीणों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया। पांडव नृत्य को देखने के लिये दर्शकों की भारी भीड़ जुटी रही। घनसाली के सिलयारा गांव में 16 दिवसीय पांडव नृत्य के दूसरे दिन ग्रामीणों ने पांडवों, ग्राम देवता नागराज और भैरव का आशीर्वाद लेकर देवताओं को चावल और पिठाई भेंट की। पांडव नृत्य में श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय में संस्कृति विभाग में विजिटिंग प्रोफेसर के तौर पर ढोल सागर का प्रशिक्षण दे रहे सोहन लाल ने अपनी ढोल की थाप पर पांडव और देवताओं के पश्वाओं को नृत्य करवाया।