Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 11 Aug 2021 7:28 am IST


बैरागी कैंप में रोपे गए पौधे


हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम हरिद्वार की शाखा मानव सेवा दल द्वारा मंगलवार को कनखल स्थित बैरागी कैंप में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि प्रेमनगर आश्रम के द्वारा किया जा रहा पौधरोपण कार्यक्रम हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं। मिश्रा ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण से बढ़िया कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि वेदों-पुराणों और शास्त्रों में भी पेड़ों के महत्व को समझाने के लिए विशेष जोर दिया गया है। संत राजानानंद ने कहा कि भविष्य पुराण में वर्णन मिलता है कि जिसकी संतान नहीं है, उसके लिए वृक्ष ही संतान है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के सह संयोजक डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए। आश्रम प्रबंधक पवन ने बताया कि सतपाल महाराज की प्रेरणा से मानव सेवा दल द्वारा पौधरोपण 15 अगस्त तक जारी रहेगा। महामंत्री रमणीक पटेल ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण से ही मानवता की रक्षा हो सकती है। इस दौरान जीएमवीएन के निदेशक रोहित साहू, सुशांत पाल, पार्षद सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।