Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Nov 2021 5:41 pm IST

नेशनल

सीबीआई की वैधता सवालों के घेरे में


केंद्रीय जांच एजेंसी 'सीबीआई' की वैधता सवालों के घेरे में है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई निदेशक कहते हैं, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मिजोरम द्वारा सामान्य सहमति वापस लेने का मतलब जांच एजेंसी के कामकाज में बाधा डालना है। देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले बैंक धोखाधड़ी से संबंधित लगभग 78 फीसदी मामलों की जांच, विभिन्न राज्यों द्वारा सहमति न देने की वजह से शुरू नहीं हो पा रही है। अनुरोध पत्र, राज्यों के पास लंबित पड़े हैं। सीबीआई जांच के मामले में राज्यों द्वारा आम सहमति वापस लेने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। साल 2013 में गुवाहाटी हाईकोर्ट अपने एक फैसले में 'सीबीआई' को असंवैधानिक करार दे चुका है। केंद्र ने उस फैसले पर स्टे ले लिया