Read in App


• Mon, 14 Jun 2021 6:07 pm IST


पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर बदरीनाथ धाम पहुंचे


चमोली-पर्यटन सचिव दिलीप ज़ावलकर ने बदरीनाथ पहुंचकर कोविड नियमों के बदरीनाथ धाम में पालन की जानकारी ली । एसओपी के तहत सभी नियमों के पालन सही तौर पर जानने सम्बंधित काग़ज़ी दस्तावेजों की जांच के लिये पर्यटन सचिव रविवार को हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। कोविड नियम का पालन करते हुये पर्यटन सचिव ने एक सूक्ष्म बैठक हकहकूकधारियों के साथ की। बैठक की जानकारी देते हुये डिमरी पंचायत के विनोद डिमरी ने बताया कि पर्यटन सचिव को यात्रा संबंधित सुझाव दिये गए। चारों धामों के साथ हेमकुंड साहब की यात्रा एसओपी के तहत सभी नियमों का पालन करवाकर शुरू करने का सुझाव बैठक में रखा गया । सुझाव में प्रथम चरण में स्थानीय लोगों को दर्शन की अनुमति दे दी जाय व आगे की स्थिति को देखते हुये धीरे-धीरे अन्य को भी दर्शन की अनुमति दी जाय। इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के उप मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह , धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल , थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, बदरीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित , पर्यटन अधिकारी ब्रिजेन्द्र पाण्डे, बिपुल डिमरी , विनोद डिमरी , ज्योतिष डिमरी , सुमन डिमरी , व अन्य हक़ हकूकधारी उपस्तिथत रहे ।