Read in App


• Wed, 12 Jun 2024 10:55 am IST


स्कूल तक पहुंची जंगल में लगी आग ; फर्नीचर, कंम्प्यूटर , दस्तावेज जलकर राख


नैनीताल : बेतालघाट ब्लॉक की ग्राम पंचायत बजेड़ी गांव के जंगल में लगी आग मंगलवार की दोपहर आबादी क्षेत्र से होते हुए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन में पहुंच गई। आग से विद्यालय के तीन कमरों का सामान जलकर नष्ट हो गया।साथ ही फर्नीचर, कंम्प्यूटर और दस्तावेज जलकर राख हो गया। गनीमत रही की गर्मियों की छुट्टियों के चलते स्कूल के बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को आग लगने की सूचना दी।इस बीच ग्रामीण पानी की बाल्टियों और पाइप लाइन के सहारे पानी डालकर आग बुझाने में लगे रहे। वहीं पुलिस कर्मियों और वन विभाग की टीम ने सबल से छत को उखाड़कर आग में पानी डालकर उसे अन्य कमरों में फैलने से रोका। एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि आग से फिलहाल कोई जनहानि नहीं पहुंची। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया है। नुकसान के आंकलन के लिए टीम भेजी गई। इस दौरान नायब तहसीलदार बीसी भंडारी, पटवारी विजय नेगी, एसआई हरी राम आर्य, नवीन चंद्र पांडे, वन दरोगा योगेश सिंह बोहरा, मनोज कुमार, नंद किशोर, दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह जलाल, राजेंद्र कार्की, भुवन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।