Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 14 Jan 2023 12:00 pm IST


हल्द्वानी के मेडिकल कालेज में रैगिंग पर लगाम नही, 35 दिन बाद फिर शिकायत


( हल्द्वानी ) : राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 35 दिन पहले का रैगिंग मामला अभी थमा नहीं था कि शुक्रवार को नया मामला सामने आ गया। कालेज के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने सीनियर पर 24 घंटे काम कराने के साथ ही गालीगलौज का आरोप लगाया है। इस घटना से कालेज प्रशासन में खलबली मच गई है।राजकीय मेडिकल कालेज में एक विभाग के पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने शुक्रवार को ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। इन छात्रों ने अपने सीनियरों पर आरोप लगाया है कि हमसे 24 घंटे काम कराया जाता है। सोने भी नहीं दिया जाता है। रोज गालीगलौज की जाती है।छात्रों ने इसकी रिकार्डिंग भी हेल्पलाइन के मेल पर भेजी है। जैसे ही शाम को यह शिकायत हेल्पलाइन के पास पहुंची, तत्काल कालेज प्रशासन को अवगत करा दिया गया। इस घटना से कालेज प्रशासन में खलबली मच गई।इस मामले की पूछताछ शुरू हो गई है। साथ ही जांच और कार्रवाई के लिए प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने 14 जनवरी को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी बुलाई है। वहीं इससे पहले नौ दिसंबर, 2022 की रात को एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र ने रैगिंग की शिकायत की थी।