Read in App


• Tue, 30 Mar 2021 11:19 am IST


बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनी कृष्णकुंज में होली


रविवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि रंगों का त्योहार आपसी वैर भाव को दूर कर आपसी सौहार्द को स्थापित करता है। मायाकुंड स्थित कृष्णकुंज आश्रम में परमाध्यक्ष जगद्गुरु स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में भगवान वेणुगोपाल का फाग महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। आश्रम परिसर में साधकों ने भगवान वेणुगोपाल की पूजा अर्चना की। भक्तों ने सफेद वस्त्रों से सुशोभित, हाथों में पिचकारी लिए हुए भगवान वेणुगोपाल के दर्शन। होलिका दहन से अधिक अंदर के राक्षस का दहन जरूरी है।

उसके बाद आश्रम में संत महात्माओं और भक्तों ने कृष्ण के गीतों पर जमकर नृत्य कर होली पर्व मनाया। आश्रम परिसर में अबीर, गुलाल के साथ जमकर फूलों की होली खेली गई। विदेशी साधक भी होली के गीतों पर जमकर झूमें।कार्यक्रम में स्वामी शंकर तिलक, स्वामी गोपालाचार्य, कपिलाचार्य, रामहृदय, भक्तिसार, गोपीकृष्ण, पंडित रविशास्त्री, दीपक दास अभिषेक शर्मा, राकेश, मोहन पांडेय, निखिल शाही, रोशन लाल, राघव, दीपक बधानी, स्वतंत्रता आदि शामिल थे।