Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 11:11 am IST

राजनीति

पायलट के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान लेगी सख्त एक्शन या होगी आजमाइस, इन बातों से नाराज है पार्टी...


राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर कांग्रेस आलाकमान सख्त एक्शन लेने का विचार कर रही है। 

हालांकि, चुनावी साल होने की वजह से पार्टी डैमेज से बचने के लिए पहले समझाइश ही कर सकती है। गौरतलब है कि, कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंगन रंधावा की ओर से पार्टी विरोधी एक्टिविटी न करने की पहले से चेतावनी देने के बावजूद जयपुर में पायलट ने अनशन किया है। उससे पहले प्रेसवार्ता कर सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे में गठजोड़ और मिलीभगत के सवाल खड़ाकर राजस्थान में कांग्रेस को डैमेज करने का काम किया है। 

इतना ही नहीं कांग्रेस हाईकमान को दिए गए अपने सुझावों में भी वसुंधरा राजे सरकार के घोटालों की जांच करवाने का पॉइंट मीडिया के जरिए सार्वजनिक करते हुए पायलट की ओर से यह कहा गया कि, हाईकमान को सुझाव देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। इसे सीधे-सीधे कांग्रेस हाईकमान- सोनिया-राहुल गांधी-प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन कठघरे में आ गए हैं।

वसुंधरा सरकार के वक्त के कथित भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच न होने, सीएम को दो बार लेटर लिखने, कांग्रेस के आंतरिक मामले, वार्ता और पत्राचार को मीडिया के जरिए सार्वजनिक करने पर भी हाईकमान खफा है।