Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jan 2022 4:08 pm IST


नैनीताल HC में बदरीनाथ हेलीसेवा टेंडर मामले की सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब


उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज बदरीनाथ हेलीसेवा के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया मामले की सुनवाई हुई. वहीं, सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सरकार से पूछा है कि आखिर किस आधार पर लोगों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल किया गया जबकि, उनके ऊपर बकाया है. ऐसे में कोर्ट ने सरकार को इस मामले में दो दिनों के भीतर सरकार को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं, अब इस मामले की सुनवाई 6 जनवरी को होगी. इस मामले अनुसार, हैरिटेज एविएशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि राज्य सरकार ने बदरीनाथ के लिए हेलीसेवा का टेंडर निकाला है. ऐसे में उन्होंने भी इस टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग किया था. परन्तु उनका टेंडर इस आधार पर निरस्त कर दिया था कि उनका डियूज क्लीयर नहीं था.