Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Aug 2023 10:31 am IST

खेल

वर्ल्‍ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 40 साल में पहली बार किसी भारतीय ने जीता गोल्‍ड


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्‍व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रविवार देर रात इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में 88.17 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ गोल्ड मेडल जीत लिया है। यह चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में 19 अगस्त से 27 अगस्त तक खेली गई।

पीएम मोदी ने दी बधाई

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियन में गोल्ड मेडल जीतने वाले 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बीते साल यूजीन में विश्‍व चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था, जिसे उन्होंने इस बार गोल्ड में बदल दिया। नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई दी। X पर पोस्‍ट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, प्रतिभाशाली नीरज ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिखाया है। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून, उन्हें न सिर्फ एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है, बल्कि पूरे खेल जगत में उन्हें उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है।


पाकिस्‍तान के नदीम ने जीता सिल्‍वर मेडल

इस फाइनल इवेंट में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा को अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी अरशद नदीम से कठिन चुनौती मिली। हालांकि, नदीम कभी नीरज से आगे नहीं निकल सके। अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के अपने बेस्ट एफर्ट के साथ सिल्वर जीता। यह चैंपियनशिप सन् 1983 से हो रही है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यह भारत का ओवरऑल तीसरा मेडल है।