Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 8:57 pm IST


टोल फ्री नंबर पर मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी


घर बैठे ही टोल फ्री नंबर पर सेहत संबंधी जानकारी ली जा सकेगी और स्वास्थ्य सुधारा जा सकेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं का लाभ लेने, परिवार कल्याण, विभिन्न रोगों के बारे में जानने, दवाओं की जानकारी लेने और तंबाकू जैसे व्यसनों से मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के राज्य एवं केंद्र स्तरीय टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।


इससे क्षेत्र में आमजन को काफी राहत मिलेगी। चिकित्सा विभाग के जिला आईईसी समन्वयक ने बताया कि इनके माध्यम से आमजन स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे।


कुछ नंबर ऐसे भी हैं, जहां स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। परंतु वह टोल फ्री नहीं है। यदि 104 एवं 108 के संबंध में किसी तरह की शिकायत है और आपातकाल में एम्बुलेंस सेवा मिलने में कोई परेशानी हुई तो 8764-835- 254 व 55: शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। हालांकि यह टोल फ्री नंबर नहीं है।