Read in App


• Wed, 29 Nov 2023 7:38 am IST


उत्तरकाशी टनल से रेस्क्यू किए गए 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपए देगी धामी सरकार


देहरादून (उत्तराखंड): 17 दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मंगलवार 28 नवंबर की शाम 8 बजे रेस्क्यू टीम सफल हो पाई और टनल में अंदर फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी मजदूर स्वस्थ बताए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में इलाज और घर जाने तक की पूरी व्यवस्था की जाएगी.सिलक्यारा में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी 41 श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में इलाज पर होने वाला खर्चा सरकार उठाएगी. इसके अलावा परिजनों और श्रमिकों के खाने और रहने की भी व्यवस्था सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्रमिकों के स्वस्थ होने पर सरकार की तरफ से एक-एक लाख रुपये के चेक बतौर आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा घर जाने तक का पूरा खर्चा भी सरकार वहन करेगी.