चंपावत: टनकपुर में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। 15 साल पहले हालाकि यहां बड़ी धनराषी खर्च कर के चिकित्सा राहत केंद्र (एमआरसी) खोला गया था लेकिन अब वह खंडहर से ज्यादा कुछ नही रहा। यहां लोगो के उपचार के लिए इलाज की सही सुविधा भी नही है, वो भी तब जब मां पूर्णागिरि धाम में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। हालत इतनी बुरी है कि लोगो को अगर इलाज कराना हो तो उन्हे पूरे 18 किमी दूर आना पड़ता है।