24 घंटों के भीतर 12 एमएम बारिश, दस ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित
जिले में रविवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रही। जिले 24 घंटों के भीतर 12 एमएम बारिश के बीच तापमान में गिरावट होने से सर्दियों जैसी ठंड का एहसास होने लगा है। बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा लेकिन इसके बावजूद बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त होने लगा है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार सुबह का तापमान अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम13डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिले भर में बारिश से छिटपुट नुकसान हुआ है जबकि 10 ग्रामीण मोटरमार्ग भी मलबा आने से बाधित रहा। इधर, धौलछीना ग्रामीण मार्ग काचूला में मलबा आने से बंद रहा, जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।