Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 9 Oct 2022 1:00 am IST

अपराध

भारत के रास्ते पाकिस्तान जा रहा था हेरोइन का जखीरा, नौसेना और एनसीबी ने नाकाम किया इरादा


भारत के खिलाफ अफगानिस्तान, पाकिस्तान और चीन की बड़ी साजिश को नौसेना और एनसीबी ने नाकाम कर दिया है। 

एनसीबी अधिकारियों ने हेरोइन से भरे एक ईरानी जहाज को जब्त किया है। इस जहाज में 1200 करोड़ रुपये की कीमत की 200 किलो हेरोइन बरामद हुई है। साथ ही छह ईरानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि, हेरोइन का इतना बड़ा जखीरा अफगानिस्तान से भारत के रास्ते पाकिस्तान जा रहा था। 

वहीं खेप का कुछ हिस्सा भारत और श्रीलंका में भी बेचा जाना था। एनसीबी के उप महानिदेशक संजय सिंह ने बताया, बरामद 200 पैकेट हेरोइन में अफगानिस्तान और पाकिस्तान स्थित ड्रग कार्टेल के निशान मिले हैं। वहीं कुछ पैकेट पर 'स्कॉर्पियन' सील, जबकि अन्य पर 'ड्रैगन' सील के निशान थे।

इन पैकेटों को वाटरप्रुफ और सात परत की पैकिंग में पैक किया गया था, जिससे पकड़े जाने पर पैकेटों को समुद्र में फेंका जा सके और बाद में इन्हें निकाला जा सके।