Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 May 2022 11:00 am IST


शिक्षा मंत्री ने दिए धारी देवी मंदिर के हस्तांतरण की कारवाई के निर्देश


पौड़ी: स्वास्थ्य, सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अलकनंदा हाइड्रो पावर कंपनी (एएचीपीसीएल) को एक हफ्ते के अंदर नवनिर्मित धारी देवी मंदिर हस्तांतरण संबंधी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंदिर समिति को मंदिर हस्तांतरण के बाद जल्दी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इसका उद्घाटन करेंगे। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह ने महिला थाना सभागार में धारी देवी मंदिर स्थापना, रेल प्रोजेक्ट, एनआईटी निर्माण, अतिक्रमण सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने आरवीएनएल के अधिकारियों को काम में तेजी लाते हुए प्रभावितों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने सुरंग निर्माण से भवनों में आई दरार का सर्वेक्षण और प्रतिकर भुगतान को भी जल्दी से निपटाने के लिए कहा। धन सिंह ने आरवीएनएल को निर्देशित किया कि उप जिला अस्पताल के पुराने भवनों को तोड़कर नए आवासीय भवन और पार्क बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पार्क बनाए जाए। अलकनंदा नदी किनारे ट्रंचिंग ग्राउंड का कूड़ा हटाकर वहां भी पार्क बनाया जाए।