चम्पावत (लोहाघाट): विकास खंड लोहाघाट के पाटन-पाटनी में सरपंच का चुनाव किया गया। जिसमें नई सरपंच रेखा पाटनी चुनी गई। पाटन-पाटनी में राजस्व उपनिरीक्षक राकेश चंद्र पंगरिया की देखरेख में आयोजित चुनाव में पहले नौ पंच चुने गए। सरपंच के लिए केवल दो उम्मीदवार होने के चलते पर्ची सिस्टम किया गया। जिसमें रेखा पाटनी को 6 वोट और शांति देवी को केवल तीन वोट मिले। इस दौरान पुराने सरपंच गंगा सिंह पाटनी ने अपना कार्यभार नए सरपंच जो सौंपा।